Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

सुरंग में 10 दिन से फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, परिवारों ने ली राहत की सांस

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 10 दिनों से फंसे मजदूरों का पहला वीडियों मंगलवार को सामने आया। ये वीडियो बचावकर्मियों ने जारी किया है। ये वीडियो सोमवार को टनल के अंदर डाली गई छह इंच की एक्स्ट्रा पाइपलाइन के जरिए भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे से शूट किया गया है।

वीडियो में, पीले और सफेद हेलमेट पहने हुए मजदूरों को पाइपलाइन से भेजी गई खाने की चीजें लेते हुए, एक-दूसरे से बात करते हुए और चलते-फिरते देखा जा सकता है। ये वीडियो इन मजदूरों के परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो उनके सुरक्षित बाहर निकले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सोमवार तक टनल में फंसे मजदूरों तक  ऑक्सीजन, ड्राई फ्रूट्स और दवाओं जैसी चीजें पहुंचाने के लिए चार इंच की एक ही ट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा था। छह इंच की एक्स्ट्रा पाइपलाइन डाले जाने से बचावकर्मी टनल के अंदर काफी मात्रा में खाना भेज सकेंगे।