Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Snowfall: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बर्फबारी, बर्फ की फुहारों से खिले लोगों के चेहरे

Uttarakhand: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। मसूरी में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है। गुरुवार को दोपहर के बाद हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंड से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिये लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

मसूरी के आसपास के क्षेत्र लाल टिब्बा, धनोल्टी बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी, कांनाताल, सुवाखोली आदि क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिसका लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। मसूरी में आए पर्यटकों का कहना है कि मसूरी में पहुंचकर उनका बर्फबारी देखने को मिली जिससे वह काफी खुश है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मसूरी में बर्फबारी के बारे में सुना था परंतु कभी अपनी आंखों से देखा नहीं और आज उन्हें बर्फबारी के दीदार हो गए, जिससे वह काफी खुश है। 

उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि मसूरी में कुछ दिन और रुककर बर्फबारी का आनंद ले। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हो रही बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी कर दिया गया है प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों पर जेसीबी तैनात कर दी गई है जिससे की बर्फ से यातायात बाधित न हो और अत्यधिक बर्फ पड़ने पर सड़क से बर्फ को हटाया जा सके। 

मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए गए हैं। मसूरी में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे मजदूर और गरीब लोगों को ठंड से बचाया जा सके।