Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में थर्माकोल के एक गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में थर्माकोल के एक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी तक आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक थर्माकोल गोदाम में रात के समय लगी आग सुबह तक जारी है। आग इतनी भीषण थी कि रुड़की, हरिद्वार के अलावा देहरादून से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। यहां पर कई औद्योगिक इकाईयों के गोदाम थे।

प्रीतम इंटरनेशनल फैक्ट्री जो कि कास्मेटिक सामान बनाती है वह जलकर रखा हो गया है। इसी तरह से एक गोदाम थर्माकोल एवं वाशिंग मशीन भी जलकर राख हो गई है। आग किस वजह से लगी, इस संबंध में पता नहीं चल सका है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुभव त्यागी भी मौके पर पहुंच गए हैं।