Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जिम कॉर्बेट के करीबी क्षेत्रों में बाघ का खौफ, तीन पशुओं को बना चुका है निवाला

उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के लगते क्षेत्र कानियाँ आदि गांवों में बाघ की धमक से ग्रामीण खौफजदा है, इस हफ्ते बाघ 3 पशुओं को निवाला बना चुका है. कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को चिंहित करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए हैं. साथ ही वनकर्मियों की दिन और रात की गश्त बढ़ा दी गयी है।

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ग्रामीण क्षेत्र कानियाँ आदि गांवों में इन दोनों बाघ की दहशत बनी हुई है, अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, बता दें कि कुछ दिन पूर्व बाघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आकर ग्रामीणों के पशुओं को निवाला बनाया था, साथ ही लगातार बाघ उस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है,जिसके बाद ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. साथ ही उस क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं, कॉर्बेट प्रशासन व तराई वेस्ट की टीम बाघ की लगातार मॉनिटरिंग के लिए लगातार दिन और रात गस्त कर रहे है, साथ ही बाघ पर नजर रखी जा रही है.

वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बाघ ने हमारे कॉर्बेट से लगते कानियाँ गांव में 2 से 3 मवेशियों को अलग अलग दिन निवाला बनाया था, इस क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी पाई गई है.

उन्होंने कहाँ कि इस बाघ को चिंहित करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए है, दिन और रात में हमारे वनकर्मियों द्वारा तराई वेस्ट की टीम के साथ मिलकर गस्त की जा रही है। ग्रामीणों में जागरुकता फैलाने के लिए उनके साथ मीटिंग भी की जा रही है। साथ ही पार्क वार्डन ने निवेदन भी किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अंधेरे में बाहर न निकले समूह बनाकर ही बाहर निकले।
उन्होंने कहा बात को चिन्हित करने के बाद अगर वह मानव व पशुओं के लिए हमलावर व खतरनाक सिद्ध होता है, तो उसके अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार आघे की कार्रवाई की जाएगी.