Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाने की कोशिशें जारी

उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में जंगल की आग लगातार भड़क रही है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 800 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल आग से राख हो चुके हैं। आग लगने के ज्यादातर मामले कुमाऊं से सामने आए हैं। अधिकारी हालात को लेकर पूरी तरह चौकन्ने हैं और आग की जानकारी मिलते ही उसे बुझाने की ठोस कोशिशें कर रहे हैं।

लैंसडौन फॉरेस्ट डिवीजन के गुलरझरा इलाके से एक आदमी को जंगलों में आग लगाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जंगल की आग ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।  पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि आग लगने की मूल वजहों को पहचानने की जरूरत है। हर साल गर्मियों के दौरान जंगलों में आग लग जाती है।

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के सभी मामलों में 2023 के मुकाबले मार्च-अप्रैल के दौरान कई गुना बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ नैनीताल जैसे कुछ जिलों में ही सात गुना से ज्यादा मामले बढ़े हैं। कुमाऊं और गढ़वाल के जंगलों में आग बुझाने की मुहिम जारी है। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स, सेना, होम-गार्ड और लोगों के अलावा वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने के काम में लगे हैं।