Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Uttarkashi Tunnel Accident: ड्रिलिंग का काम फिर से शुरू, 39 मीटर तक पहुंचे रेस्क्यू पाइप

सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को निकालने का प्रयास फिर शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सुरंग में रात भर अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की गई। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मलबे में 32 मीटर तक 800 डायमीटर के स्टील पाइप डाले जा चुके हैं। 

इससे पहले शुक्रवार को उस वक्त ड्रिलिंग का काम रोक कर दिया गया था, जब ऑगर मशीन किसी कठोर चीज से टकरा गई थी। ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर से शुरू होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मद है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भरोसा जताया है कि टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा। 

उधर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की असुविधा न हो और ड्रिलिंग मशीनों समेत दूसरे उपकरणों को आसानी से लाने ले जाने के लिए सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया है। मौके पर मौजूद इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा है कि वर्टिकल ड्रिलिंग में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पहाड़ की चोटी से ड्रिलिंग करते वक्त छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है। ड्रिलिंग मशीन ध्वस्त सुरंग में सही जगह पहुंचने से चूक सकती हैं। वैकल्पिक तौर पर कुछ भारी मशीनें साइट पर पहंचाई गईं हैं। 75 टन की मशीन को पहाड़ी तक ले जाने के लिए एक सड़क भी बनाई गई है। टनल में फंसे मजदूरों के लिए सुरंग के पास एम्बुलेंस और दूसरी आपातकालीन सहायता भी रखी गई है।