Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धामी ने राज्य स्थापना दिवस में की शिरकत, कन्या सामूहिक विवाह योजना को लेकर की ये घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएंगे और राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करेगी। महिलाओं के समग्र विकास और सशक्तीकरण के लिए जल्द ही महिला नीति भी लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने के लिए नशा मुक्त ग्राम और नशा मुक्त शहर योजनाएं शुरू की जाएंगी। ऐसे क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। गुरुवार को 24वें राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखंड राज्य का स्वप्न साकार हुआ। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अत्यंत कठिन जीवन संघर्ष, अदम्य साहस और प्रेरणादायक राजनीतिक यात्रा प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। सरकार ने 23 वर्ष में पहली बार भर्तियों में घोटाला करने वालों के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाया। पहली बार मतांतरण रोकने को कानून बनाया गया है।