Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Dengue Attack: प्रदेश में लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, कोटद्वार में अब तक 4 मौत

कोटद्वार में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामलों में तेजी देखी जा रही है. अब कोटद्वार में डेंगू से एक और मौत हो गई है. यहां अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश भर में बढते डेंगू के मरीजों की संख्या ने चिंता बढा दी है. 

गुरूवार को जौनपुर निवासी 38 वर्षीय मनोज नेगी की मौत हो गई. सोमवार को मनोज नेगी की हालत बिगड़ने पर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद हालत में सुधार ने होने के बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया था. जहां गुरूवार को उनकी मौत हो गई. 

डेंगू का भयावह रूप लगातार भयावह होता जा रहा है. डेंगू का स्टेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू किडनी, लीवर और फेफड़ों पर सीधे अटैक कर रहा है. इस साल अब तक जिले में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. देहरादून में डेंगू के सबसे घातक स्ट्रेन डी-2 की पुष्टि हुई है. दून मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयलॉजी लैब में डेंगू एलायजा पॉजिटिव के बाद सीरोटाइप आरटीपीसीआर जांच जिन सैंपलों की हुई, उनें 95 फीसदी में स्ट्रेन डी-2 की पुष्टि हुई है.