Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

प्रेम नगर से सटे चाय बागान में मिले पूर्व फौजी व महिला के शव, हत्या की आशंका

प्रेम नगर से सटे चाय बागान में पूर्व फौजी व महिला का शव एक साथ सिंचाई गूल में डूबे मिले। पुलिस दोनों के शरीर पर लगी चोटों के आधार पर किसी वाहन की टक्कर से मौत होने की आशंका जता रही है। हालांकि, पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पूर्व फौजी सुबह चाय बागान की ओर टहलने गया था और महिला कोठी में खाना बनाने के लिए निकली थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने दोनों मृतकों के बीच किसी प्रकार के संबंध की जानकारी से इंकार किया है।

अंबीवाला निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संदीप मोहन धस्माना रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से जागिंग के लिए निकले थे। आमतौर पर वे एक घंटे में घर लौट आते थे, लेकिन रविवार को जब तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी भी वे घर नहीं आए तो स्वजन ने फोन किया, लेकिन फोन भी नहीं उठा। इस पर उनकी पत्नी ने अपने पिता को फोन कर संदीप मोहन के लापता होने की जानकारी दी।

अन्य ग्रामीणों के साथ वे भी उन्हें तलाशने चाय बागान की ओर निकल गए। उन्हें दूर-दूर तक संदीप नजर नहीं आए। इसके बाद स्वजन ने दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन कर संदीप के गायब होने की जानकारी दी। उक्त रिश्तेदार ने पुलिस में किसी परिचित के माध्यम से संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की। जिसमें पता चला कि मोबाइल की लोकेशन दरू चौक के पास आ रही है।