Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और बीजेपी के अजय टम्टा के बीच मुकाबला

अल्मोड़ा उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से एक है। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी ने मौजूदा सांसद अजय टम्टा को 2024 का आम चुनाव लड़ने के लिए अल्मोड़ा से फिर से उम्मीदवार बनाया है। अजय टम्टा केंद्र सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार की तरफ से शुरू की गई अलग-अलग विकास की परियोजनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि वे अल्मोडा से अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करेंगे। अल्मोडा लोकसभा सीट के तहत आने वाली गंगोलीहाट विधानसभा सीट के बीजेपी के समर्थकों का कहना है कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं की कमी है लेकिन इसके बावजूद भी वे बीजेपी उम्मीदवार को ही वोट देंगे।

बीजेपी के उम्मीदवार अजय टम्टा के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा हैं, उन्होंने 2009 में अल्मोडा से जीत हासिल की थी। लेकिन वे वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। प्रदीप टम्टा का कहना है कि उनका अभियान मुख्य रूप से विकास और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्रित है, उन्होंने बीजेपी पर उत्तराखंड के विकास की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। अल्मोड़ा लोकसभा सीट के मतदाताओं के मुख्य मुद्दे स्वास्थ व्यवस्थाओं में सुधार है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार ने बार-बार अपील के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया है।

अल्मोड़ा के वोटरों का कहना है कि विकास की कमी, बेरोजगारी और पलायन यहां के मुख्य मुद्दे हैं। कुछ मतदाता अपने नेताओं से पर्यावरण को लेकर भी ध्यान देने की अपील कर रहे हैं। ये उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए सबसे अहम मुद्दा है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।