Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस को फिर लगा झटका, भाजपा प्रत्याशी 2405 मतों से जीती

Bageshwar By-Election: बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी के सामने चित हो गई. बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा का जलवा कायम रहा. इस सीट पर हुई लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अरमानों पर पानी फिर गया है. उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की. जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ. 

शुरूआती रूझान में काग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे. तब तक भाजपा और कांग्रेस में टक्कर का मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन जैसे-जैसे चरण पूरे होते गए वैसे-वैसे परिणाम बदलते रहे. दो राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे निकल गई और 2405 मतों से जीत हासिल की. 

जाहिर है कि स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद यह सीट खाली थी. जिसके बाद चंदन रामदास की पत्नी को ही चुनाव में उतारा गया. बागेश्वर उपचुनाव में जीत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।

13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े. कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 मत पड़े. यूकेडी के अर्जुन देव को 821 मत पड़े. एसपी के भगवती प्रसाद को 608 मत पड़े. यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत पड़े और 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया. 

12वां राउंड
बीजेपी        पार्वती दास       29108
कांग्रेस        बसंत कुमार      26751
यूकेडी        अर्जुन देव            716
एसपी        भगवत प्रसाद         580
यूपीपी       भागवत कोहली       248
नोटा                                   1125