Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग के दस्तावेज जैसा लग रहा है: सीएम धामी

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का दस्तावेज लग रहा है। उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करना चाहती है। कांग्रेस वोटों के लिए लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले पीएम मोदी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग की विचारधारा से की थी। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे।

सीएम धामी ने कहा कि "वो कहते हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ जो मुस्लिम पर्सनल लॉ को लागू करेंगे। यानि की कांग्रेस का वो घोषणापत्र नहीं लगता है। एक तरफ हम समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं। धारा 370 समाप्त कर रहे हैं। देश से तुष्टिकरण समाप्त करने की बात कर रहे हैं।
 
आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी कहां जा रही है वोटों के लिए तुष्टीकरण की बात कर ही है भाइयो-बहनों। ऐसा लगता नहीं है कांग्रेस की घोषणापत्र है। ऐसा लगता है मुस्लिम लीग की जो परिभाषा है, मुस्लिम लीग का जो विचार है वो मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लग रहा है भाइयों-बहनों।"