Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में UCC की रिपोर्ट सौंपेगी विशेषज्ञों की समिति

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने सभी बड़े दांव चलने की तैयारी में है।  अयोध्या में जहां राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है, तो दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के महीने में ही धामी सरकार की टीम विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट सौंपकर चुनावी अभियान को नई धार देगी। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में अब सरकार आगे कदम बढ़ाने लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने वाली समिति ने कहा है कि जनवरी में वह सरकार को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट सौंप देगी।

सीएम धामी ने कहा कि ड्राफ्ट मिलने के बाद जो भी औपचारिकताएं होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मूल निवास के विषय पर भी उच्च स्तरीय समिति का गठन कर रही है। साथ ही भू कानून की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए भी उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करना मौजूदा भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल रहा है। सरकार ने इसका ड्राफ्ट बनाने के लिए जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया। समिति अपना कार्य पूरा कर चुकी है।