Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस समारोह में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस साल जी20 शिखर सम्मेलन के तहत राज्य में तीन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रतिनिधियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक ले जाना और कार्यक्रमों को सुरक्षित रूप से आयोजित करना एक चुनौती थी। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं का प्रबंधन उत्तराखंड पुलिस ने किया था। जिसके बाद कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गए।

21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के किए गए हमले में भारत के 10 बहादुर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी। शहीद पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।