Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बागेश्वर के जंगलों में आग लगाने की कोशिश कर रहे तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तराखंड के बागेश्वर रेंज में जंगल में आग लगाने की कोशिश करते हुए तीन लड़कों को पकड़ा गया है। तीनों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बागेश्वर रेंज में अब तक जंगल में आग लगने की 13 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आग लगने की वजह जंगलों में लगे 60 फीसदी देवदार के पेड़ों को बताया जा रहा है, जो जल्दी आग को पकड़ लेते हैं। 

क्षेत्र में अब तक जंगल की आग के 13 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 14 हेक्टेयर भूमि नष्ट हो गई है। बागेश्वर रेंज के 60 फीसदी क्षेत्र में देवदार के पेड़ हैं जो अत्यधिक ज्वलनशील हैं। लेकिन वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है।