Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ड्रग फ्री उत्तराखंड पर सीएम धामी का फोकस, 2025 तक पूरा करना है ये लक्ष्य

उत्तराखंड को नशा मुक्त करना अब सरकार की पहली प्राथमिकता है। खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक प्रदेश में नशा मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएं।

सीएम धामी ने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में लेते हुए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाएं। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षण संस्थान व नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे संगठनों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने उत्तराखंड को मॉडल राज्य बनाने और निवेशक सम्मेलन में हुए प्रस्तावों को धरातल पर तेजी से उतारने के भी निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि जन सुविधा के दृष्टिगत अपुणी सरकार पोर्टल पर अधिक से अधिक सेवाएं जोड़ी जाएं। आमजन को उनके घरों पर अधिक से अधिक सेवाएं मिलें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हुए करार के संबंध में यह ध्यान रखा जाए कि निवेशकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाया जाए।