Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बाबा के दरबार में शासक से सेवक बने सीएम धामी, लोगों को बांटा प्रसाद; भंडारे में खाया खाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए रूप में दिखे। वह शासक नहीं, बल्कि सेवक के रूप में यहां से 14 किलोमीटर दूर सुरई रेंज के घने जंगल के बीच स्थित बाबा भारामल के मंदिर पहुंचे। मंदिर में चार दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है। पहले दिन रामायण पाठ और बाकी तीन दिन भंडारा।

इस मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा के चलते सीएम ने बाबा भारामल की समाधि पर चादर चढ़ाई। प्रसाद बांटा और खुद भी ग्रहण किया। सबसे मिले, आत्मीयता से हाल पूछा। मुख्यमंत्री धामी करीब एक घंटे तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्हें सेवक बना देख हर कोई अभिभूत दिखा।

मंदिर की देखरेख करने वाले बाबा हरि गिरि ने सीएम को आशीर्वाद दिया। मंदिर में लोकमंगल का अनुष्ठान हुआ। इस दौरान सीएम धामी ने पूजा भी की। ध्यान लगाने के साथ-साथ उन्होंने सेवा भी की। लोगों को प्रसाद देकर सीएम धामी ने सेवा की।