Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, दिल्ली से वापस आते ही आपदा के हालातों की ली जानकारी

Uttarakhand Weather: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का अपडेट लेने के साथ ही बीते 2 दिनों की बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

गढ़वाल और कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश से हुए नुकसान का अपडेट लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली से वापस आते ही आपदा कन्ट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. वहीं सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुए पांच लोगों की मौत के मामले में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने एक तरफ जहां राज्य में बारिश से हुए नुकसान का अधिकारियों से जानकारी ली, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम को लेकर जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर जरूरी निर्देश भी दिए।

प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर आगामी 3 दिन का अलर्ट जारी किया है, पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। जिस कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश भर में सैकड़ों की संख्या में सड़क बंद है और आज 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कल 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके मद्देनजर आपदा विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है, प्रदेश में पुलिस, एसडीआरएफ सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही राहत-बचाव के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।