Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

उत्तराखंड: यूसीसी को लेकर बोले सीएम धामी, कहा- ड्राफ्ट मिलते ही सरकार लागू करने के लिए आगे बढ़ेगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि समिति जल्द ही राज्य के लिए समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट देगी जिसके बाद सरकार इसे लागू करने के लिए आगे बढ़ेगी। पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर ने क्षेत्र में अलग-अलग विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरा किया। धारा 370 हटाई, तीन तलाक कानून लागू किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने तय किया था कि जब हमारी नई सरकार बनेगी तो उत्तराखंड विधानसभा में एक प्रस्ताव लाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि यूसीसी के लिए हमने जो समिति बनाई थी, उसने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। हमें जल्द ही ड्राफ्ट मिल जाएगा और फिर हम इसे लागू करने के लिए आगे बढ़ेंगे।