Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, रविदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत की, UCC को लेकर बोली ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे पुष्कर सिंह धामी ने भेल सेक्टर वन स्थित रविदास मंदिर में रविदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही मंदिर परिसर में बनाई गई सड़क का लोकार्पण भी किया और रविदास मंदिर में भंडारे में लोगों के साथ पंक्ति में बैठकर भोजन किया कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगतगुरु आश्रम कनखल मे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम  शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाक़ात की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिकता कानून को लेकर कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर इस कानून को लागू किया गया अब पूरे देश में यह कानून लागू होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि समान नागरिकता कानून उत्तराखंड में बनाया गया है उत्तराखंड की समस्त जनता ने कानून का समर्थन किया है हमारे द्वारा सभी धर्म के लोगों से वार्ता करने के बाद ही इस कानून को लाया गया है जिस तरह से उत्तराखंड से गंगा निकलती है वैसे ही यह कानून उत्तराखंड से निकला है हमें आशा है देश के अन्य राज्य भी इस दिशा में कार्य करेंगे अच्छा है उत्तराखंड के बाद दूसरा राज्य असम बनने जा रहा है जहां के मुख्यमंत्री ने इस कानून को बनाने की बात की है क्योंकि देश के लोगों को समानता का अधिकार मिलना चाहिए यह भारत के संविधान में भी है बाबा साहब अंबेडकर जब संविधान बना रहे थे तो उसमें भी उनके द्वारा यह प्रावधान किया गया था।