Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तरकाशी: मजदूरों से मिले सीएम धामी, 41 मजदूरों को सौंपा एक-एक लाख रुपये का चेक

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिनों के लंबे इंतेजार के बाद मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उन्हें चिन्यालीसौड़ अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

इसी बीच बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर सभी मजदूरों से मुलाकात की। उन्‍होंने सभी श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने निकासी मार्ग के अंदर जाने वाले और फंसे हुए मजदूरों को सुरंग से बाहर आने में मदद करने वाले प्रत्येक बचावकर्मी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मैं उनकी (मजदूरों की) निकासी को लेकर उनके परिवारों से कम खुश नहीं हूं। मेरी दिवाली या देव दीपावली मंगलवार को आई हैं।