Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बच्चों को गोद में लेकर सीएम धामी ने किया प्यार-दुलार, उपचुनाव में जीत के लिए ग्रामीणों से मांगा समर्थन

Bageshwar By-Election: उपचुनाव के चलते सीएम धामी बागेश्वर दौरे पर हैं। सुबह गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने गांव के बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर खूब दुलार किया।

रविवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्षेत्र भ्रमण पर निकले। उन्होंने ग्रामीण से बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वसान भी दिया। साथ ही सीएम ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी के समर्थन में वोट मांगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास के लिए आने वाली बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

ये रह पूरा कार्यक्रम
10 से 17 अगस्त के बीच नामांकन हुआ था। इसके बाद 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। पांच सितंबर को वोटिंग होगी और आठ सितंबर को मतगणना होगी।