Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीएम धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से किया संवाद

चंपावत जिले के ऑडिटोरिय हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों से संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी लाभार्थियों से वर्चुवली संवाद किया, इस दौरान सीएम धामी ने जिले के 11 लामार्थियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जा रही है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ देने के उद्देश्य देने के उद्देश्य कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, सीएम ने कहा कि चंपावत को आदर्श बनाने के लिए हर प्रकार की योजना बनाई जा रही है। संवाद के तहत डीएम ने कहा कि जनपद से 300 लोगों ने इस कार्यकम्र में में प्रतिभाग किया है और लगातार जनपद की हर सुविधा को मुहयया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।