Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार' में चयनित सदस्यों को सीएम धामी ने दी बधाई, राज्य के लिए बताई बड़ी उपलब्धि

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की सूची में चयनित दोनों फिल्मों के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उत्तराखंड की दो लघु फिल्म “पाताल-ती” के बिट्टू रावत को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट नॉन फीचर फिल्म हेतु सृष्टि लखेड़ा की गढ़वाली फ़िल्म “एक था गाँव” को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर हिमालयी सरोकारों व पलायन जैसी गंभीर समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर लाने का कार्य किया, उन्होंने कहा कि युवाओं को मिला यह पुरस्कार राज्य के लिए भी सम्मान है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य का सौंदर्य फिल्मकारों को के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है, इसलिए फिल्मकारों को सुविधा देने के लिये कई निर्णय लिये गये।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और पूर्वजों द्वारा दिये गए संस्कारों से जुड़ा रहना होगा, इसके साथ ही अपनी जड़ों से जुड़कर ही हम जीवन में सफल होंगे और पहचान भी बनी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के साथ ही विदेश में रहने वाले भारतीयों के मन में फिर से सनातन संस्कृति की भावना को जगाया है.

इसके साथ ही सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी राज्य के इन फिल्मकारों को बधाई दी है और इसे राज्य के लिये बड़ी उपलब्धि बताया है।