Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM Dhami Birthday: 47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम, पीएम मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. शुक्रवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम धामी बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे. वहां उन्होंने बेसाहार और निर्धन बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार देकर उनके साथ कुछ वक्त बिताया. 

इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतिया भी दी गई. इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया. सीएम धामी को अपने बीच देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों ने दीप प्रज्जवलित कर गणेश वंदना करते हुए सीएम के स्वस्थ और दीर्घ आयु की कामना की. सीएम धामी ने पौधारोपण भी किया. 

सीएम सिंह धामी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें।

पीएम मोदी ने दी बधाई
सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को बदलने और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस कार्य को वे पूरी गंभीरता से कर रहे हैं। इश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ्य जीवन प्रदान करें और वे प्रदेश के लोगों की सेवा करते रहें।

pm modi

सीएम योगी ने भी दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'कर्मठ राजनेता, कुशल वक्ता, देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.' गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को बधाई देते हुए कहा, 'देवभूमि के विकास और जनता के कल्याण के लिए आप ऐसे ही निरंतर समर्पित भाव से कार्य करते रहें. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.'

cm yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना होगी। जिसमें देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है। इस दिन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की जाएगी।