Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड में शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माताओं ने दिखाई रुचि

गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत फिल्म बाजार 2023 में उत्तराखंड पैवेलियन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय फिल्म निमार्ताओं ने राज्य में फिल्म शूटिंग एवं निवेश के प्रति रुचि प्रदर्शित की। अब उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डा नितिन उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राज्य में फिल्म शूटिंग एवं फिल्म उद्योग में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में आगामी दिसंबर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा निवेश के दृष्टिकोण से नई फिल्म नीति भी प्रस्तावित की गई है। गोवा में आयोजित फिल्म बाजार 2023 में उत्तराखंड पवेलियन में फिल्म शूटिंग एवं निवेश संबंधी जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी उपाध्याय के अनुसार पेरिस से आई अभिनेत्री एवं निर्देशक मैरियन बोरगा ने उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना की।