Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा औली, आईस स्केटिंग का मजा लेने उमड़े पर्यटक

पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की आमद हर साल बढ़ रही है । अब तो गौरसों तक जंगलों के बीच ट्रैकिंग पर्यटकों को खासा भा रहा है। लेकिन औली में पार्किंग की व्यवस्था न होने से पर्यटकों को घंटो वाहन पार्क करने के लिए जूझना पड़ रहा है। जिससे जाम की स्थिति है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

औली में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन से इसे नई पहचान मिली। औली में विश्व स्तरीय फिस से मान्यता प्राप्त स्की स्लोप है। यह देश का एकमात्र स्लोप है जिसे फिस से मान्यता है। लेकिन इन सबके बाद भी औली में पार्किंग सुविधा नहीं है।

पहले पर्यटक जोशीमठ से औली रोपवे से आना पसंद करते थे। इसलिए वाहनों को जोशीमठ में ही खड़ा किया जाता था। लेकिन अब जनवरी माह से जोशीमठ में भूधंसाव के बाद रोपवे बंद है। स्थिति यह है कि औली तक आवाजाही का एकमात्र साधन सड़क मार्ग ही है। ऐसे में औली में पर्यटक वाहनों की भीड़ से जाम की स्थिति है।