Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

उत्तराखंड में आशा वर्कर्स ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

यह आक्रोश स्वास्थ्य केंद्र की रीड कहीं जाने वाली आशा वर्कर्स का है, जिसका कारण है स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंपत्ति चिकित्सक द्वारा आशा वर्कर्स पर लगाए जा रहे आरोप। इसी के चलते आशा वर्कर्स ने दंपत्ति चिकित्सक की तानाशाही से नाराज होकर कार्य बहिष्कार करने का एलान किया है। साथ ही आशा वर्कर्स ने जमकर नारेबाजी करते हुए खुलकर आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही। बता दे कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक द्वारा आशा वर्कर्स और मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। वही दंपत्ति चिकित्सक द्वारा आशा वर्कर्स पर कई आरोप भी लगाए गए है। जिससे आशा वर्कर्स में आक्रोश व्याप्त है।

इसी के चलते उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप के नेतृत्व में यादव होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशा वर्कर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दंपत्ति द्वारा आशा वर्कर्स पर लगाए जा रहे आरोपों पर आक्रोश व्यक्त किया गया और दंपत्ति चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक में आशा वर्कर्स ने कार्य बहिष्कार का एलान किया। इस दौरान आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता पानू ने कहा कि आशा वर्कर्स पर दंपत्ति चिकित्सक द्वारा कई आरोप लगाए गए हैं जिससे आशा वर्कर्स में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि इसी के चलते आशा वर्कर्स ने कार्य बहिष्कल का ऐलान किया है। वही ब्लॉक अध्यक्ष अन्नू ने महिला चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आशा वर्कर्स को कानून की धमकी देती हैं और स्वास्थ्य केंद्र में तैनात उनके अधिकारी पति अपनी पत्नी पर कोई कार्यवाही नहीं करते है। जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।