Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को दबोचा, ढाई किलो अफीम बरामद

एसटीएफ कुमाऊं की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 22 लाख रुपये कीमत की दो किलो 30 ग्राम अफीम भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि अफीम बरेली से लाकर उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में सप्लाई की जानी थी।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बरेली से कालागढ़ के रास्ते उत्तराखंड में अफीम की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडेय, निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआइ विपिन चंद्र जोशी टीम के साथ कालागढ़ पहुंच गए। जहां टीम ने चेकिंग शुरू की तो एक युवक भागने लगा।

शक होने पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उसका पीछा कर हनुमान तिराहे के पास से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम भोगपुर, थाना बढ़ापुर, नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह बताया।