Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

टिहरी के चंबा में भूस्खलन के मलबे से एक और शव बरामद, अब तक पांच की मौत

Dehradun: टिहरी जिले के चंबा पुलिस थाना के पास सोमवार को भूस्खलन हो गया था, इस दौरान मलबे की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ ने भूस्खलन के बाद देर रात मलबे से एक और शव बरामद किया है, इस हादसे में एक चार महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है.

चंबा थाने के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के मलबे में दबकर अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, भूस्खलन के बाद से ही एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है. देर रात तक जेसीबी मशीनों की मलबा हटाने का कार्य किया गया. मलबे में दबी एक कार से मां, बेटा और एक महिला का शव बरामद किया गया।

इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने दो और शवों को बरमद किया गया है, इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार और अधिकारी मौजूद रहे। आज सुबह से भी मलबा को हटाने का कार्य जारी है और सभी के शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।