Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ऋषिकेश में आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई वर्षों से था बंद

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव कॉलोनी स्थित एक टायर फैक्ट्री में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है।

भाजपा नेता व पूर्ण दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल कि इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगा और पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। 

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग को बुझाने में जुटी है। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। टायर फैक्ट्री के मालिक कृष्ण कुमार सिंघल के अनुसार, यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद थी। यहां टायर और ट्यूब का पुराना स्क्रैप रखा था, इसमें आग लगी है।