Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरिद्वार में 23,682 करोड़ के 185 एमओयू प्रस्ताव पर हस्ताक्षर, सीएम धामी ने दिया विकास पर जोर

उत्तराखंड में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो गई है। अब प्रदेश में निवेश के कई रास्ते खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आठ और नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए हम तैयार हैं।

सीएम धामी ने पिछले चार महीने से समिट के संबंध में लंदन, दुबई, अबूधाबी, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और रुद्रपुर आदि में निवेशकों से बातचीत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में निवेशकों का सहयोग प्राप्त हुआ। निवेशकों ने जो उत्साह दिखाया, वह ऊर्जा पैदा करने वाला है। समिट को सफल बनाने के लिए सभी ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि निवेश बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा, लोगों को काम मिलेगा तथा बेरोजगारी कम होगी। जिला हरिद्वार एवं देहरादून में 37,820.47 करोड़ के 304 एमओयू प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें हरिद्वार में 23,682.38 करोड़ के 185 एमओयू प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए। इसी प्रकार जिला देहरादून में 14,138.09 करोड़ के 119 एमओयू पर प्रस्ताव हस्ताक्षर किए गए।

शुक्रवार को होटल यशैल सेंटर (रेडिशन ब्लू) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव में उद्यमियों को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने सिडकुल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सिडकुल की स्थापना के बाद से ही लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। हरिद्वार सिडकुल के मॉडल की चर्चा सभी जगह हो रही है।