Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सियासी रण में प्रचार के लिए याकूब कुरैशी की एंट्री, अतीक की मौत पर अखिलेश यादव को घेरा

मेरठ में लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मोड़ ले लिया है। अब तक भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कडा मुकाबला नजर आ रहा था। लेकिन अब याकूब कुरेशी की प्रचार में एंट्री के बाद बसपा प्रत्याशी भी मजबूत होता नजर आ रहा है। याकूब कुरैशी ने बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के पक्ष में मुस्लिम इलाकों में कई जनसभाएं की। जहां उन्होंने अतीक अहमद की मौत के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार बता डाला। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा में अखिलेश यादव ने मुसलमान के खिलाफ सीएम योगी को उकसाया। इसके गंभीर परिणाम मुसलमान को भुगतने पड़े। उन्होंने सीधे तौर पर अतीक अहमद की मौत के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहरा डाला। इसके अलावा मेरठ में समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही सुनीता वर्मा के पति को भी उन्होंने ले मार बता दिया। याकूब कुरैशी ने कहा कि सुनीता वर्मा के पिछले चुनाव में उन्होंने 50 लाख खर्च किए। इसके बाद उनके पति योगेश वर्मा ने उनसे 25 लाख रुपए और मांग लिए।जो आज तक वापस नहीं किया। 

चुनाव जीतने के बाद योगेश वर्मा और उनकी पत्नी लोगों के बीच से गायब हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान याकूब कुरैशी से मोहब्बत करता है और ऐसे में अब मुस्लिम वोट बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को ही मिलेगा। अगर याकूब कुरेशी के समीकरण पर गौर फरमाए तो मुस्लिम वोटो का बटवारा हुआ तो नुकसान सीधे-सीधे सपा प्रत्याशी यानी सुनीता वर्मा को होगा। इसका मतलब है कि याकूब के चुनाव प्रचार में एंट्री के कारण अखिलेश यादव की परेशानियां बढ़ रही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा