Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नसबंदी के डेढ़ साल बाद महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ईलाज के दौरान नवजात की मौत

श्रावस्ती: जिले में नसबंदी करा चुकी महिला द्वारा पुनः बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है, हालाकि जन्म के कुछ देर बाद ईलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई है।

इस मामले में इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनोहरापुर के मजरा मटखनवा निवासी राम पूरन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सुशीला की 25 जनवरी 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में नसबंदी कराई थी। लेकिन सुशीला का नसबंदी असफल रहा, जिससे कुछ महीने बाद वह फिर से गर्भवती हो गयी। 

इस बात की जानकारी गर्भ ठहरने के तीन महीने बाद जांच के दौरान हुई। जानकारी होने पर उसने पूरी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में दी। जहां पर आश्वासन दिया गया कि बच्चा पैदा होने के बाद उसे मुआवजा दिलाया जायेगा। एक सितम्बर को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसने सुशीला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में भर्ती कराया। जहां पर उसने दो सितम्बर की सुबह तीन बजे एक बच्चे को जन्म दिया। 

जन्म के कुछ देर बाद बच्चे की सांसें तेज हो गई, जिससे इकौना के डाक्टरों ने बच्चे को सयुंक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए रेफर कर दिया। भिनगा में बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया, जहां पर सुबह लगभग दस बजे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शव को घर लाकर अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। राम पूरन ने यह भी बताया कि उसने जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर व्हाट्सऐप कर पूरे मामले की जानकारी दे दी है। सोमवार को वह जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगायेगा।