Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Varanasi: 'डोम राजा' परिवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह का मिला निमंत्रण

वाराणसी के डोम राजा परिवार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह के लिए आमंत्रित किया गया है। श्मशान में मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाने वाले दिवंगत जगदीश चौधरी के परिवार को डोम राजा परिवार के नाम से जाना जाता है। 

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जीतेंद्रानंद सरस्वती ने व्यक्तिगत रूप से डोम राजा अनिल चौधरी को निमंत्रण सौंपा।

स्वर्गीय जगदीश चौधरी, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के प्रस्तावक थे। 2020 में 55 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

महासचिव जीतेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि "श्रीराम जन्मभूमि आंदोलम के दौरान 1994 में कोशी में धर्म संसद। धर्म संसद में आए हुए पूज्य संत कोशी के डोम राजा के घर भोजन पर पधारे थे। तब भी बड़ा मैसेज दिया था और आज उसी इतिहास को जीवंत करते हुए उनके घर आकरके श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें दिया।"