Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Uttar Pradesh: बरेली में ट्रक से टक्कर के बाद एसयूवी में लगी आग, आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में देर रात ट्रक की चपेट में आने से एसयूवी कार में आग लग गई, इस हादसे में  कार सवार एक बच्चे सहित आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा देर रात बरेली-नैनीताल रोड पर दुभौरा गांव के पास हुआ।

पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने बच्चे समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है, पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि एसयूवी सुमित गुप्ता की थी, जिसने इसे फुरखान नाम के व्यक्ति को दी थी और ज्यादा जानकारी के लिए जांच जारी है।

घुले चंद्रभान, एसएसपी  "यहां पर भोजीपुरा के पास में हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है, बड़ी ही दुखद दुर्घटना है और इसमें एक अर्टिगा गाड़ी जो बताया जा रहा है कि लोन से अपने घर से जा रही थी शादी अटेंड करके। वो अपना साइड छोड़कर के दूसरी साइड पर पहुंची हुई है टायर के मार्क यहां पर दिख रहे है और सामने से आ रहे ट्रक से इसका डंपर से उनका टक्कर हुआ है और कुछ देर तक गाड़ी घिसी भी है उसके दौरान तत्काल आग लगने के कारण ये घटना हुई है और गाड़ी सेंट्रल लॉक थी तो आग लगने के कारण जो अंदर लोग थे उनकी मृत्यु हुई है। अभी तक जो बॉडीज को निकाला गया है तो उसमें सात एडल्ट और एक बच्चे की बॉडी लग रही है और इनको भेजा गया पीएम के लिए।"

एसएसपी घुले चंद्रभान ने बताया कि "यहां पर भोजीपुरा के पास में हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है। इसमें एक अर्टिगा गाड़ी जो बताया जा रहा है कि मैरिज लोन से अपने घर जा रही थी शादी अटेंड करके। वो अपना साइड छोड़कर दूसरी साइड पर पहुंची  और सामने से आ रहे ट्रक से इसका डंपर से उनका टक्कर हुआ है और कुछ देर तक गाड़ी घिसी भी है उसके दौरान तत्काल आग लगने के कारण ये घटना हुई है और गाड़ी सेंट्रल लॉक थी तो आग लगने के कारण जो अंदर लोग थे उनकी मृत्यु हुई है।"