Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बहराइच में अनूठी पहल, अब महिलाएं चलाएंगी 'के रिक्शा', महिलाएं ही होंगी सवारी

UP News: बहराइच में आज गांधी जयंती के अवसर पर अनूठी पहल की गई है. प्रशासन द्वारा आगा खान फाउंडेशन और डूडा के सहयोग से महिलाओं को ई रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद उनको बैंक से लोन कराकर 'के रिक्शा' सौंपे गए हैं. इन रिक्शो को महिलाएं ही चलाएंगी और महिलाएं सवारी भी होंगी.

डीएम बहराइच मोनिका रानी ने बताया कि फिलहाल 5 महिलाओं को ये रिक्शे दिए गए हैं. आगे और भी महिलाओं को ऐसे ही प्रशिक्षित कर जीविकोपार्जन के लिए 'के रिक्शे' दिए जाएंगे. इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर के रिक्शो को रवाना किया. 

सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर जी का जन्मदिन है. इन दोनों ने ही महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव अपने सशक्त विचार रखे हैं. उन्होंने बताया कि ये रिक्शा ऐसी महिलाओं को दिया गया है जो कही न कही समाज में चोट खाई और परेशान रही हैं. ई-रिक्शा चालक मेघा और दीप्ति कहती हैं कि अब वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर सकेंगी.