Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंके जाने पर भड़के सपा सुप्रीमो, BJP पर लगाया गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा इससे पहले भी मऊ में ऐसी घटना हुई थी. जहां स्याही फेंका गया था उसमें भी भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल थे. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर हमारा ध्यान हटाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर ऐसी घटनाएं कर रही है. बीजेपी दावा करती है जीरो टॉलरेंस का, लेकिन वह फेल है. प्रेस का कार्ड लगाकर लोग घटना कर रहे हैं. बीजेपी घबराई हुई है क्योंकि सब बीजेपी के लोग हैं. लीडरों के साथ ऐसी घटना हो रही है उनको सुरक्षा देनी चाहिए.

सीएम योगी के रजनीकांत के पैर छूने पर अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए. एक बड़े सुपरस्टार को इतना नीचा दिखाना यह सही नहीं है. जो भी बीजेपी के लोग टिप्पणी कर रहे हैं, गलत है सम्मान में लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने पर अखिलेश यादव ने कहा यह दुखद है. ऐसी घटना किसी भी लीडर के साथ नहीं होनी चाहिए. अगर यह घटना हो रही है तो यह आज के नेता नहीं है ये मिनिस्टर रह चुके हैं. इनका पॉलिटिकल करियर लंबा है, उनके अपने विचार है यह अपनी बात रखते हैं. अपने समाज के लोगों के बीच में अगर कोई बात है तो बात करें यह कहां का तरीका है. जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है वह लीडरों का अपमान कर रही है.

घोसी विधानसभा उपचुनाव में रविवार को बीजेपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता कहा जा रहा है. उस पर अखिलेश यादव ने बयान दिया वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है. यह भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है घबरा गई है. जनसमर्थन अब उनसे हट रहा है.