Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

UP News: इटावा में यात्री गाड़ी के कोच में भीषण आग लगी, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को  आग लग गई। आग ट्रेन के एस सिक्स कोच में लगी। हादसे में कई यात्री घायल हो गए जबकि कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार के मुताबिक आग लगने की सूचना गुरुवार सुबह करीब दो बजकर 40 मिनट पर मिली। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बारे में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। 

पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के एस-छह कोच में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

यह हादसा इटावा में ही एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने  के कुछ ही घंटों बाद हुआ। हादसे में 19 लोग घायल हो गए, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

  रेलवे सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि"पैंट्री के बगल वाले कोच में आग लगी थी जिसमें 19 लोग घायल है और इनमें से 11 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनको रेफर किया गया है और आठ लोग यहां पर भर्ती है। इसमें कुछ लोग बर्निंग है और एक आदमी को चोट है। कुल 19 लोग है। अभी बिना जांच के कुछ नहीं कह सकते की आग आग कैसे लगी।जांच के बाद पता चल पाएगा।"