Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पार्टी आलाकमान कहेगा तो वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई इच्छा

Lucknow: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को कहा कि अगर पार्टी आलाकमान कहेगा तो वे वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लखनऊ में बात करते हुए अजय राय कहा ने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी जो कहेगी वे वो करेंगे। 

अजय राय कहा ने कहा कि अब अगर पार्टी उनसे 2024 में चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वे फिर से इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वे काशी में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वाराणसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

अजय राय ने 2009, 2014 और 2019 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था और हर बार तीसरे स्थान पर रहे थे।