Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी: अमरोहा के 20 गांव से अधिक बाढ़ की चपेट में, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क

यूपी के जनपद अमरोहा में खादर इलाके वाले लगभग 40 से 50 गांव बाढ़ ग्रस्त इलाके में आते हैं, इसी में 20 गांवों को बाढ़ के पानी चपेट में ले लिया, और दर्जन भर गांव का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, पशुओं के चारे को लेकर आफत खड़ी हो चुकी है जिसको लेकर कुछ पशुओं को गांव से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजे गये है, वही नदी का बांध टूटने की कगार पर है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही ग्रामीणों का आरोप है पानी तेजी से बढ रहा है और प्रशासन की तरफ से अभी कोई मदद नहीं पहुंच पाई है।

बता दें पूरा मामला अमरोहा के ब्लॉक धनोरा खादर क्षेत्र का है, पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश के चलते बिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, खादर इलाके में बाढ़ के पानी ने 20 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है और इनमें से दर्जनभर गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, सड़कें पानी के तेज बहाव से खराब हो चुकी है. गंगा के किनारे बसा बांध टूटने की कगार पर है जिस्म से कुछ हिस्सा टूट भी चुका है, घरों में पानी भर चुका है, पशुओं के लिए चारा समाप्त होने की वजह से काल पड़ता जा रहा है, फसलें नष्ट हो चुकी है, पानी के तेज बहाव को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल लगातार बनता जा रहा है. 

वही ग्रामीणों का आरोप है शुरू में की बाढ़ में प्रशासन की तरफ से आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि आए थे खाली आश्वासन देकर चले गए, इसके बाद तीन बार पानी आ चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी मदद नहीं पहुंच पाई है जबकि दर्जनों भर गांव की हालत बहुत खराब है, लगातार पानी तेजी से बढ़ रहा है, अगर बांध टूट जाता है तो दर्जनों गांव तबाह हो जाएंगे.