Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

यूपी: एटा के 'जलेसर धातु शिल्प' को मिला जीआई टैग, कारोबारियों में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर में कारोबारी और मजदूर 'जलेसर धातु शिल्प' को जीआई टैग दिए जाने पर जश्न मना रहे हैं। जलेसर मेें ठठेरा समुदाय 'घंटा घुंघरू' या घंटियां और घुंघरू का उत्पादन करता है। सरकार ने ये तय करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि जिले को अपने उद्योग की वजह से पहचान मिले।
 
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'एक जिला, एक उत्पाद' को पहले से ही बढ़ावा दिया है। योजना का मकसद उत्तर प्रदेश में विभिन्न हस्तशिल्पों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है। शिल्पियों को उम्मीद है कि जीआई टैग मिलने के बाद उन्हें बेहतर मौके और सही मेहनताना दिलाने में मददगार साबित होगा। उन्हें लगता है कि अभी उन्हें कम पगार मिलती है।

घंटा घुंघरू उद्योग की लोकप्रियता केवल देश में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रही है। घंटे और घुंघरुओं को एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। हालांकि कारोबारियों का मानना है कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अभी और कदम उठा सकती है। 

जलेसर में एक हजार दो सौ से ज्यादा छोटी फैक्ट्रियों में धातु उत्पाद बनाए जा रहे हैं। उद्योग 15 से 20 हजार लोगों को रोजगार दे रहा है। शहर में करीब डेढ़ सौ दुकानों में धातु उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जीआई टैग मिलने की वजह से कारोबार में बढ़ोतरी के आसार हैं।