Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मथुरा: राधा अष्टमी पर दर्शन के दौरान दो श्रध्दालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

मथुरा के बरसाना में राधारानी के दर्शन के दौरान भीड़ में दम घुटने से दो श्रध्दालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह राधारनी के मंदिर में अभिषेक दर्शन के दौरान दो श्रध्दालुओं ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. 

जानकारी के अनुसार, राधारानी के दर्शन करने के लिए सुदामा चौक की सीढियों के पास भीड़ के दबाव में दम घुटने से श्रध्दालु की मौत हो गई. 60 वर्षीय राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के बरसाना पहुंची थी. राजमणि सुबह दर्शन के लिए जाने वाली थी, अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन डॉक्टर के उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई. राजमणि की बहन ने बताया कि उनको शुगर था. तबीयत खराब होने के बाद धर्मशाला के डॉक्टर के पास ले जा रहे था, तभी रास्ते में उनकी तबीयत और अधिक खराब हो गई. 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीएससी प्रभारी मनोज ने बताया श्रद्धालु को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया दो श्रद्धालुओं की बीमारी के चलते मौत हुई है. दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है.