Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ये मेरे खिलाफ नफरत भरे भाषण से कम नहीं था, रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर दानिश अली

बीएसपी सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से उनके खिलाफ भाषा का इस्तेमाल नफरत भरे भाषण से कम नहीं है।

दानिश अली ने कहा, "नफरत भरे भाषण पहले भी संसद के बाहर दिए गए हैं लेकिन कल संसद के अंदर, लोकसभा के पटल पर, ये एक बीजेपी सदस्य की तरफ से दिया गया। उन्होंने इस तरह के नफरत भरे भाषण या तो आरएसएस शाखाओं या प्रधानमंत्री मोदी की नई लैब में सीखे हैं।" 

दानिश अली ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के सदन में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए।

रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार रात चंद्रयान-थ्री मिशन की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दानिश अली के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। बिधूड़ी की टिप्पणी को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बिधूड़ी के व्यवहार के लिए खेद जताया।