Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फैक्ट्री सील करने के विरोध में मेडा की टीम व मालिकों में धक्का-मुक्की, बुजुर्ग की मौत

स्पोर्ट्स फैक्ट्री को सील करने पहुंची मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम और फैक्ट्री मालिकों में धक्का-मुक्की हो गई। धक्का लगने से फैक्ट्री मालिक के बुजुर्ग पिता जमीन पर गिर गए और हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मेडा की टीम और हंगामा करने वाले पड़ोसी भाग खड़े हुए। मेडा के जेई और फैक्ट्री मालिक की तरफ से तहरीर दी गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने तहरीर वापस ले ली।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुल्ताननगर निवासी शकुंतला पत्नी अशोक कुमार ने घर में ही टेनिस बाल बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। शकुंतला व उनका बेटा हिमांशु फैक्ट्री संचालित करते हैं। पांच माह पहले शुरू की गई फैक्ट्री को लेकर पड़ोसियों ने मेडा, नगर निगम, थाना और सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। इस पर नगर निगम ने फैक्ट्री का लाइसेंस छह नवंबर को निरस्त कर दिया था।

फैक्ट्री संचालन की सूचना पर गुरुवार को मेडा की टीम अवर अभियंता पवन शर्मा के नेतृत्व में फैक्ट्री को सील करने पहुंची थी। फैक्ट्री मालिकों ने टीम का विरोध किया। उसके बाद आसपास के लोग भी टीम के पक्ष में आ गए। धक्का-मुक्की के दौरान शकुंतला के पिता 65 वर्षीय सुंदर लाल जमीन पर गिर गए। स्वजन उन्हें सिरोही नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मेडा की टीम थाने पहुंच गई।

जेई पवन शर्मा की तरफ से टीम पर पथराव व हंगामे की तहरीर दी गई। हिमांशु की तरफ से भी मेडा के जेई और पड़ोसी डब्बू व मुनेंद्र के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी गई।