Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तर प्रदेश पुलिस में 62 हजार पदों की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी में होगी शुरू

नए वर्ष का आगाज होने में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है। सभी चाहते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आये और वे जो पाना चाहते हैं वे उसे प्राप्त कर सकें। इन्हीं में से लाखों अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो यूपी पुलिस में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। 

भर्ती की घोषणा तो जुलाई 2023 में कर दी गयी थी लेकिन किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है।

अब आने वाला नया साल नयी उम्मीदें लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा।