Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तर प्रदेश में पिछले नौ सालों में खेल के बुनियादी ढांचे को भारी बढ़ावा मिला, हुआ अभूतपूर्व विकास- सीएम योगी

वाराणसी में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले नौ सालों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

यूपी के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''पिछले नौ वर्षों में हमने पूरे देश में एक नई कार्य संस्कृति देखी है. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और खेल खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव आया है। 'खेलो इंडिया खेलो', 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'सांसद खेल कूद प्रतियोगिता' के जरिए खेलों के प्रति लोगों की मानसिकता बदली है।'

उन्होंने कहा, "खेलों के बुनियादी ढांचे के लिए हर जनपथ पर खेलो इंडिया की स्थापना, हर गांव में खेल मैदान का निर्माण कार्य, हर विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य और जनपथ स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी आगे बढ़ा है।"