Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुख्तार के जनाजे के दौरान नारेबाजी, डीएम बोली- मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

डीएम अखौरी ने कहा कि जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी की गई थी और जिन लोगों ने नारेबाजी की उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है, ऐसे में दोषी पाए गए लोगों पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मुख्तार अंसारी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग में उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।