Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

UP Police: अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और दूसरे हाई-टेक उपकरणों से होगी सुरक्षा निगरानी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। शहर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अयोध्या की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 112 पुलिस सर्विलांस वैन, पैदल गश्त और सीसीटीवी कवरेज की जाएगी। साथ ही उद्घाटन समारोह में आने वालों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक 17-18 जनवरी तक अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही डायवर्जन पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।