Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

47 साल का सौरभ 29 साल की सानिया, नोएडा आई बांग्लादेशी महिला का दावा- शौहर ने अपना लिया था इस्लाम

पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ और अब सानिया अख्तर बांग्लादेश से एक बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. महिला आठ दिनों से नोएडा में है. महिला का दावा कर रही है कि नोएडा (Noida) के एक शख्स ने उससे शादी की. तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर वापस भारत के नोएडा आ गया. मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है. उसका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की. उनका एक बच्चा है, जिसे लेकर वह अपने पति के पास रहने आई है. 

सानिया बांग्लादेश से वीजा लेकर अपने पति सौरभकांत तिवारी (47) से मिलने आई है. बताया जा रहा है कि सनिया और सौरभ ने तीन साल पहले बांग्लादेश में शादी रचाई थी. इसके बाद अब उनका एक बेटा हुआ जो अब एक साल का हो गया है. सानिया अब अपने बेटे को लेकर उसके पिता के पास नोएडा आई है. यहां आने के बाद उसे पता चला कि सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है. 

सानिया का कहना है कि उसका पति सौरभ उसे साथ नहीं रखना चाहता है और वो अपने पति को किसी भी हाल में छोडना नहीं चाहती है. जिसके बाद मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया है. सानिया सोमवार को अपने बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची और मदद की गुहार लगाई. 

बांग्लादेश में नौकरी करने गया था सौरभ
महिला ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ शादी ( निकाह) रचाई थी और बाद में पति उसे छोड़कर भारत आ गया. तहकीकात करने पर पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था. दरअसल, सौरभकांत बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. उसी दिन से सौरभ की मुलाकात हुई और फिर दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली. 

अब बांग्लादेशी महिला ने अपने और मासूम बेटे के पासपोर्ट-वीजा और नागरिक कार्ड गौतमबुध्दनगर को दिए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही है.